और लिखते लिखते याद याद करते
तेरी छोटी सी सर्दियों में बहती नाक के बारे में
आंखों के लगे चश्में के बारे में
MCDONALD'S के एक मेज पर आधी अधूरी बातें
कुछ ओपन एण्ड सवालों के बारे में
अगर गुम हो जाना पढ़े तो कहां ढूंढ सकते है
एक दूसरे को ????
पूछने पर बताओगी मेरे बारे में जो पहली और आखरी मुलाकात में बदला था दोनो के अंदर ????
पूछूं तो बताना कि दुनिया की हर औरत की सबसे खराब और अच्छी समानांतर बातें???
अगर इतना समझदार कि तुम्हारे मगज़ को पढ़ पाता तो क्या सुनाना चाहती जो मैं कभी लफ्जों में सुन न पाया और आंखों में पढ़ न पाया ???
अगर होती तुम में मैं
होता अगर मैं में तुम
तो क्या कर लेती खुद में तुम ????
अगर बता सको अपनी सबसे खूबसूरत किसे यात्रा के बारे में तो किस सफर को लिखती तुम ????
वो कौन सा गीत था जिसे सुनती हो तुम या वो कौन सी धुन जिसमें थिरकती तुम ???
वो होती कौन सी सब्जी जो मैं बनाता तो खा लेती तुम ???
वो होती कौन सी शाम जहां पर तुम और मैं बैठे रहते शहर से छिप कर हम ???
वो कौन सा था सपना जो था रहा अभी तक अधूरा ???
होती कोई हॉलीवुड की की कोई दैविक शक्ति और होती वो क्यों ??
देना चाहो कोई मशवरा खुद को या पूछना चाहो कोई सवाल खुद से ??
कोई ऐसी याद जिसपे हँसती हो अकेले में भी ??
तुम्हारी कोई सबसे खूबसूरत चीज जैसे आंख नाक या कान???
प्यार की परिभाषा तुम्हारे लिए ??
कोई ऐसी चीज जो तुम्हारे सिवा कोई नही जानता तुम्हारे में ??
होंगें जब जवाब तो लिख देना एक कविता बना कर मुझको .......
तेरा दोस्त कुकुल स्वामी....
No comments:
Post a Comment