Tuesday, 3 December 2019

F for FYAAR

सनम को पटाने का मतलब समझते हो .....
लड़की सेट करने का तो जानते ही होंगे न ...
बस उसी को कहते है आई लव यू
हिंदी में कहे तो मैं तुमसे प्यार करता हूँ 

प्यार करना कोई आम चीज़ है क्या ??
पहले तो लड़की की तरफ 24 घंटे देखते रहना , उसपे नज़र रखना । फिर ये देखना कि वो कहाँ कहाँ जाती है ।

उसको घर जाकर याद करना उस याद के साथ मन बहलाने के लिए मधुर मधुर संगीत को भी ऐड करना ।
इस तरह से याद करते करते ।
मन के मीटर से जिगर को एनर्जी पास ऑन करना ।
जिगर जब बोले के यस आई एम रेडी फ़ॉर आइसबरेकिंग मोमेंट । तब तक सोचते रहना सोचते रहना। फिर हिम्मत जुटा के उसके साथ बात करने के लिए फर्स्ट मोमेंट को जुटाने के लिए जुट जाना । जुट जाना भी एक रास्ता है । ये दुनिया जुट जानें की ही तो दीवानी है । और एक दिन फिर आ के माहौल भी खुद जुट जाता है । कहानी के दो मुख्य पात्र लड़का 1 और लड़की एक दूसरे को आमने सामने से पहली बार देखते है । लड़के के बैकग्राउंड से कोई लिफाफे फाड़ कर आने में बेताब है । और मन में बादलों के गड़गड़ाने की आवाज लड़की सुन सकती है । लड़का 1 लड़की को पहली बार दुनिया की सबसे बोरिंग एक लाइन बोलता है - एक्सक्यूसेमी मैं तुमसे बात करनी थी ।
उसके बाद ये situation और बात चीत  अपने हिसाब adjust कर सकते है । देखिए न आप अपने हिसाब से डायलाग सोच लीजिये । सोचने की कोशिश कीजिये न कि क्या क्या बातें हो रही होंगी । हेलो और हाय । आप अब बस सोचेंगे कि क्या क्या बातें हो रही होंगी । क्योंकि ये situation कितनी बार फेस कर चुके है । और लड़का इधर लड़की के साथ पहली बार बोलता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ । अब लड़की इजी हुई तो सेटिंग हो जाती है अगर टफ है तो इसी सिचुएशन को रिपीट किया जाता है । माहौल आप अपने हिसाब से 80s , 90s और वर्तमान तक एडजस्ट कर सकते है । अब जगह लोकेशन भी आप एडजस्ट कर सकते है । इसमें पास हर कोई हो जाता है । आठवें नौंवे attempt तक हां हो जाती है अब आता है toughest phase of लॉव ।
लड़की सेट हो चुकी लेकिन उसे सस्टेन भी तो करना होगा । आपको बैलेंस रखना होगा उसकी अपनी एक अलग स्ट्रगल है । लेकिन लड़की हमेशा उम्मीद से दुगना  एक्सपेक्ट करती है लेकिन आप उस डबल तक पहुंचने और सोचने में हमेशा का आधे या सवा ही रहेंगे । पौने तक पहुंचगे तो आप महान हो तो आप इस गेम से बाहर हो । आप जीत चुके है । लेकिन जंग रह जाती है उनमें जो आधे या सवा है । इनको प्रॉब्लम आती है अब सस्टेनबिलिटी की । कहानी हिंदी में है लेकिन सुस्टेंनबिलिटी इंग्लिश में है । इसी बीच होता है आगमन लड़के 2 का । ये लड़का हमेशा दुगना ले के घूमता है । 
लड़की को वो दुगना चाहिए । अब रुकिए और देखिए ।
सुस्टेंनबिलिटी कहाँ है । पौने या दुगने में ।
आप दुगने तक काम करते है इस बीच मे आप बहुत सी फिल्मो के example ले सकते है । लेकिन इसी बीच आप दुगने हो जाते है और आप sustainbility पा लेते है और आप जीत जाते है आप इस गेम से बाहर हो जाते है । पर अगर आप दुगने नही होते है आप पौने पर ही रुकते है तो कहानी आगे चलती है । कहानी पहुंच जाती है लड़का 1 , लडक़ी और लड़का 2 के बीच । सुस्टेंनबिलिटी अब 2 में है ये कोई प्रूवड रिजल्ट नही है । sustainbility अब दुगने में भी आ सकती है अगर आप क्विट कर दो । और आप सुस्टेंबिलिटी को पाने के लिए लड़ते रहते हो तो यहां में आपको नेचुरल पॉवर मिलती है जो लड़की के दिल को हिलाती है और आप के लड़की सुस्टेंबिलिटी के लिए आगे बढ़ती है और वो अपने दुगने को क्विट करती है और आपके पौने में लिपट जाती है । और लड़की जीत जाती है और आप भी इस गेम से बाहर हो जाते है । आगे कहानी चलती है उनके बीच जब लड़की आगे नही बढ़ती है और लड़का पौने पे है लड़की दुगने में । मगर आप इस कहानी से बाहर है कहानी उनी को सुनाई जाएगी जो कहानी में है । आप सब इस कहानी में है जो लोग देख पा रहे है । जो नही है वो न पढ़ पा रहे है ना देख पा रहे है वो कहानी से बाहर हो चुके है । आप लिख कर कुछ बता सकते है । कहानी उनके लिए चल रही है जो पढ़ पा रहे  है ।

No comments:

ਚਿਖੋਵ

1892 ਵਿੱਚ, ਚੇਖੋਵ ਨੇ ਮਾਸਕੋ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਮੀਲ ਦੂਰ, ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਜੰਗਲੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੇਲਿਖੋਵੋ ਏਸਟੇਟ ਖਰੀਦਿਆ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਉਹ ਉੱਥੇ ਪਹੁੰਚੇ, ਉਹ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਦ...