Sunday, 8 October 2017

इबादत

मैं कभी भी कोई बैंक कर्मचारी नहीं बनना चाहता हूँ ..
न ही खाने पीने की चीजों की बिक्री करने वाला ...
न ही विदेशी कंपनियों का सेल्समैन...
न ही कोई संघी
न ही हुड़दंगी
न किसी पार्टी का मुखिया
और न ही कोई टैक्सी ड्राइवर
न ही इधर उधर फुदकता सुपरहीरो
मैं तो चाहता था बस उसे देख स्कू
बस इतना चाहता था
शहर की सबसे ऊंची जगह पे खड़ा हो के
नीचे घनी इमारतों के बीच
उस लड़की का घर देख स्कू
जिससे मैं मोहब्बत करता हूँ
इस लिए मैं एक मजदूर बन गया ।

No comments:

ਚਿਖੋਵ

1892 ਵਿੱਚ, ਚੇਖੋਵ ਨੇ ਮਾਸਕੋ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਮੀਲ ਦੂਰ, ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਜੰਗਲੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੇਲਿਖੋਵੋ ਏਸਟੇਟ ਖਰੀਦਿਆ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਉਹ ਉੱਥੇ ਪਹੁੰਚੇ, ਉਹ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਦ...