Sunday, 8 October 2017

ख्याल

मेरी आँखों से देखना
सब कुछ बदल रहा है ।
जिसे सिर्फ तुम और मैं ही देख सकते है ।
ये जगह मेरे जितनी स्प्रिचुअल नही रही है
मगर तुम्हारी तरह वायलेंट हो रही है ।
तुम्हारे होते ये जगह भी बात करती
नहीं हो
तो ये भी नाराज़ लगती है
मुँह फुलाएं .....

मैं ऐसे ही लिख रहा हूँ ।
बस वैसे ही
जैसे अनाथालय में बहुत साल बाद अपने अंधे बच्चो से मिल रहा हूँ ।
तुम्हारे जाने के बाद -
क्या कद निकल आया है उनका ।
कितने छोटे पड़ रहे है लफ्ज़ .......
जो पहनाने लाया हूँ ।

सब कुछ बदल रहा है ।
चेहरा
लफ्ज़
शौंक
लेकिन आदतें वही है ।
जब भी किस्से शुरू करता हूँ ,
सब कुछ बदला बदला सा लगता है ।
जैसे कोई सामने जिद्द पे अड़ा हो ,
आँखे बंद , और कानों पे हाथ धरे ।

जैसे जैसे उम्र बीत रही है .....
खिलौने महंगे होते जा रहे है ।

जिद्द को पूरा तो करना है
क्या बचा है आखिर इस ज़िद्द के इलावा
अभी के लिए जाना होगा
मगर मैं लौटूगा ...
हो सके तो ख्याल संभाल के रखना ।

पंकज शर्मा

No comments:

ਚਿਖੋਵ

1892 ਵਿੱਚ, ਚੇਖੋਵ ਨੇ ਮਾਸਕੋ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਮੀਲ ਦੂਰ, ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਜੰਗਲੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੇਲਿਖੋਵੋ ਏਸਟੇਟ ਖਰੀਦਿਆ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਉਹ ਉੱਥੇ ਪਹੁੰਚੇ, ਉਹ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਦ...