Thursday, 1 October 2015

आदर्श बालक

मेरे बहुत ही अज़ीज़ दोस्त...या फिर भाई ही कहना सही होगा.... "SWACHIN " को जन्मदिन की ढ़ेरों मुबारकबाद देना चाहूँगा.. भुले बिसरे दोस्त की तरफ से मुबारकबाद कबुल किजिए... smile emoticon smile emoticon
भारत त्योहारो का देश हैं ... मेरा हमारा सबसे मनपसंद त्यौहार है .. SACHIN NAGPAL का जन्म दिवस हैं .. जो हर साल 1 oct को मनाया जाता हैं .. tongue emoticon tongue emoticon
सचिन रमेश नागपाल हमारे साथ स्कूल टाइम से हैं ..
एक आदर्श बालक की तरह उन्हें ज़िन्दगी में अपने मम्मी पापा की खुशियो को मुख्या रखते हुए सब कुछ किया हैं ..smile emoticon
भाई तो चाहे जो भी करता हैं ..आप से ज्यादा ख़ुशी हमें होती है ..
एक दोस्त की कोई परिभाषा हमसे मांगे तोह हम ज़वाब देंगे - सचिन नागपाल और साहिल कुकरेजा .....
लोग कहते हैं जब इंसान पे आफत आती हैं लोगो को भगवान याद आता हैं...
हमारी ज़िन्दगी में आफत बाद में आती हैं ...उससे पहले दो भाई आते हैं .
सचिन नागपाल और साहिल कुकरेजा !!!!!!!!
छोटी छोटी शरारतें हो या बड़े से बड़े कांड- भागीदारी में सबने बराबर साथ निभाया हैं ...
वक्त की यारी तो हर कोई करता है पर मैं चाहे इनसे चाहे कितना भी दूर हूँ पर ऐसा लगता हैं कहीं न कहीं 2 ऐसे लोग हैं - कुछ भी हो जाए संभल लेंगे ..
और इन दो लोगो की वजह से हममे ये ज़िन्दगी को मस्तमौला अंदाज़ में जीने का गुर सीखा हैं ..
सचिन भाई मेरे गुरु भी हैं ...
सचिन भाई जब ज़िन्दगी में जब कोई रास्ता समझ न आये तो मार्गदर्शक भी बनते हैं ....
हर इंसान को ज़िन्दगी में श्री कृष्ण जैसा एक दोस्त और द्रोणाचार्य जैसा गुरु हो .. वो इंसान अपने आप में सम्पूर्ण हैं ....
मैं ख़ुशी से कहता हूँ मेरे पास ये दोनों संपतिया हैं ...
और ये तुम दोनों की सम्पति न तो मुझसे कोई छीन सकता हैं और न ही ये वक़्त के साथ फींकी पड़ने वाली हैं .
उम्मीद करूंगा दोस्तों हमारी दोस्ती वक़्त के साथ और से और बेहतर होती जाए ...
और सचिन भाई तुम हमारा सम्मान हो ..
और पंकज शर्मा और साहिल कुकरेजा को तुम पर बोहत बोहत अहंकार है ,,..... smile emoticon smile emoticon smile emoticon smile emoticon smile emoticon
जन्म दिन की बोहत बोहत मुबारकबाद ...
और भाई बाकी बातचीत मिल के बतयाते हैं
तुम्हारा प्यारा दोस्त पंकज शर्मा heart emoticon heart emoticon heart emoticon heart emoticon heart emoticon
wish u very very happy birthday bhaios Sachin Nagpal
love u bhai smile emoticon smile emoticon heart emoticon smile emoticon

No comments:

ਚਿਖੋਵ

1892 ਵਿੱਚ, ਚੇਖੋਵ ਨੇ ਮਾਸਕੋ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਮੀਲ ਦੂਰ, ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਜੰਗਲੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੇਲਿਖੋਵੋ ਏਸਟੇਟ ਖਰੀਦਿਆ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਉਹ ਉੱਥੇ ਪਹੁੰਚੇ, ਉਹ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਦ...