Thursday, 3 September 2015

नया दोस्त



नए दोस्त के जनम दिन पर
05-09-2015 कृष्ण जन्माष्टमी पर |

मन की आँखों से देख जरा
मेरी कलम की स्याही में भी एक मेरा दोस्त हैं..
जो हर बात कहता हैं 

मेरे नए दोस्त को पूरी दुनिया विष्णु का 8वां अवतार कहती है .... और कुछ कहते है कि स्वयंम भगवान थे .. |
नया दोस्त  सुना हैं अपना घर द्वारका , वृन्दावन और गोकुल धाम कहता हैं ...
108 नाम वाले इस नए दोस्त के बारे में जल्द ही पूरा करता हूँ अपना एक दिल से लिखा - QISSA

पंकज शर्मा
http://pankajsharmaqissey.blogspot.in/

No comments:

ਚਿਖੋਵ

1892 ਵਿੱਚ, ਚੇਖੋਵ ਨੇ ਮਾਸਕੋ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਮੀਲ ਦੂਰ, ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਜੰਗਲੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੇਲਿਖੋਵੋ ਏਸਟੇਟ ਖਰੀਦਿਆ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਉਹ ਉੱਥੇ ਪਹੁੰਚੇ, ਉਹ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਦ...