Thursday, 25 June 2020

25 जून 2020

पहले बारिश होती थी तो मैं बहुत भीगता था । अम्मी घर के दरवाजे पर खड़ी हो के मुझ पर खुब चिल्लाती - बारिश में भीगना बन्द करो गोरु बीमार हो जाओगे , स्कूल से छुट्टियां होंगी वो अलग और तुम्हारी वजह से मुझे भी छुट्टियां लेनी पड़ती है । मैं काफी दूर निकल चुका होता । मगर अम्मी की आख़िरी बात सुनकर मैं बारिश में से वापस लौट आता । आज 25 जून 2020 फिर बारिश हो रही है । बारिश हो रही थी माँ छत्त पर कोई सामान भीग न जाए उसे देख रही है । नीचे पापा अम्मी को आवाज़ दे रहे थे -  "बारिश में मत भीगने जाओ बीमार हो जाओगी , तुम जब बीमार हो जाओगी तो मैं छुट्टी नहीं ले पाऊंगा   । अम्मी सब सामान को अच्छी तरह बारिश में भीगने से सुरक्षित जगह टिका कर नीचे आ जाती है ।

ਚਿਖੋਵ

1892 ਵਿੱਚ, ਚੇਖੋਵ ਨੇ ਮਾਸਕੋ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਮੀਲ ਦੂਰ, ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਜੰਗਲੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੇਲਿਖੋਵੋ ਏਸਟੇਟ ਖਰੀਦਿਆ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਉਹ ਉੱਥੇ ਪਹੁੰਚੇ, ਉਹ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਦ...