Tuesday, 13 March 2018

जादू

कुछ ऐसा कहूँ जो आखिर तक तुम्हे याद रहे ...
तुम जब भी कभी उदास हो तो लफ्ज़ मेरे खुद में दोहराओ और सब बदल जाये ....
जब तुम बस मुस्कराओ
जैसे कोई जादू हो जाये

ऐसी कोई बात तुम्हे लिख पाता तुम ...
एक पेंसिल से अंडरलाइन करती
खोलो वो किताब
तो पहले वो नज़र आये
गर तुम पढ़ते पढ़ते खो जाओ
जैसे कोई जादू हो जाये

कोई ऐसा तोहफा दे स्कू
जिसे देख तुम मुझे याद रख पाओ
तुम पास उसे पाओ
तो मुझे याद कर पाओ
जैसे कोई जादू हो जाये ....

कोई ऐसी मुलाकात हो जाये
मैं दूर कही गर निकल जाऊं
बस याद पास तुम्हारे रह जाये
जिसे तुम भी याद कर पाओ
जैसे कोई जादू हो जाये

कुछ ऐसा हो जिसे
मैं देख पाऊँ
तुम देख पाओ
उम्र बीत जाए
वक़्त गुज़र जाए
तुम सामने होते मेरे
मैं देख पाऊँ तुम्हे
जब भी जी चाहे ....
ऐसा कोई जादू हो जाए...


ਚਿਖੋਵ

1892 ਵਿੱਚ, ਚੇਖੋਵ ਨੇ ਮਾਸਕੋ ਤੋਂ ਲਗਭਗ 50 ਮੀਲ ਦੂਰ, ਇੱਕ ਵੱਡੇ ਜੰਗਲੀ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੇਲਿਖੋਵੋ ਏਸਟੇਟ ਖਰੀਦਿਆ। ਜਿਵੇਂ ਹੀ ਉਹ ਉੱਥੇ ਪਹੁੰਚੇ, ਉਹ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਦ...